लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ। आलमबाग में दंपत्ति ने एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट, गाली गलौज व अभद्रता की। आरोप है कि दंपत्ति ने परिवार को जान से मारने और घर से निकल जाने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के आनंदनगर निवासी सुमन सिंह के मुताबिक आशियाना निवासी गौरव सिंह अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को उनके घर आ गया। उसने घर में महिलाओं के साथ गाली गलौज और मारपीट की। आरोप है कि गौरव व उसकी पत्नी ने घर से निकल जाने की धमकी दी और ऐसा न करने पर गोली से मरवा देने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...