बागपत, जुलाई 9 -- बड़का गांव में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में दंपत्ति के साथ मारपीट कर उन्हें रेलवे ट्रैक पर लिटाने का प्रयास किया। लोगों के पहुंचने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने सात लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। बड़का के रहने वाले ललित पुत्र सत्यवान ने बताया कि उसका नौ साल का बेटा लक्की गांव में रेलवे अंडरपास के नजदीक दोस्तों के साथ खेल रहा था। वहां पर उसके साथ दो युवकों की लड़ाई हो गई। सूचना पर ललित अपनी पत्नी मुनेश के साथ वहां पर पहुंचा। इस दौरान झगड़े का कारण पूछने पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। उसकी पत्नी के पेट में लात मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बेटे की हाथ और पैर की हड्डी तोड दी। आरोपियों ने ललित और उसकी पत्नी को रेलवे ट्रैक पर लिटाने का प्रयास किया, लेक...