हापुड़, फरवरी 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता और उसके पति के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की है। धमकी दी है कि अगर मकान बेचकर नहीं गए तो मौत के घाट उतार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संस्कार कालोनी निवासी चेतन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि वह अपने पति नरेंद्र के साथ अपने मकान में रहती है। पीड़िता के सामने स्थित मकान में पिछले तीन वर्षों से गांव अटूटा निवासी जितेंद्र व उसका सगा भाई किराए पर रह रहे हैं। 17 फरवरी को पीड़िता पति के साथ घर से मंदिर जा रही थी। रास्ते में जितेंद्र व उसके भाई ने दंपती को रोक लिया। कारण पूछने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर, वह ...