शामली, अगस्त 4 -- थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के मौहल्ला हरदेवनगर में किराये में मकान में रह रहे दंपत्ति के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पीड़ितों को चोरी की घटना का पता घर पहुंचने पर चला। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जनपद बागपत क्षेत्र के थाना रमाला के गांव सूप निवासी हर्षित तोमर पुत्र जोगिन्द्र सिंह अपनी पत्नी शिल्पा चौधरी के साथ थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के हरदेव नगर में किराये के मकान में रहते है। बताया जाता है कि दंपत्ति गत 31 जुलाई को अपने मकान पर ताला लगाकर ससुराल गए थे। गत एक जुलाई को वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे देख दंपत्ति के होश उड़ गए। दंपत्ति ने मामले की सूचना थाना आदर्शमंडी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। रव...