प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के महुली में आयोजित शादी समारोह से शनिवार देर रात पति के साथ बाइक से घर लौट रही महिला से पर्स छीनकर भागने वाले लुटेरों का अब तक पता नहीं चल सका। खुलासे में लगी स्वॉट ने चिलबिला से पट्टी तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला। हालांकि आरोपी चिह्नित नहीं हो सके। कंधई थाना क्षेत्र के पारा धूती गांव निवासी धर्मराज शनिवार रात अपनी पत्नी नीलम के साथ बाइक से शादी समारोह से घर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे चिलबिला-पट्टी मार्ग पर कंधई के मनैतापुर गांव में पीछे से बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर नीलम का पर्स लेकर भाग निकले थे। मामले में दूसरे दिन एसओ अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। केस दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए स्वॉट को भी लगाया गया। सूत्रों के अनुसार, स्वॉट टीम ने आरोपियों को चिह्न...