प्रयागराज, अगस्त 29 -- थरवई थाने के हार्टमनगंज में बुजुर्ग दंपती से छिनैती की घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। एक बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर के राजापुर से मऊआइमा के जाम्हा एक अंतिम संस्कार में स्कूटी जा रहे हाईकोर्ट के रिटायर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नजीमुद्दीन और उनकी पत्नी अशगरी बेगम का हार्टमनगंज में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया था। बैग छीनने के दौरान सड़क पर गिरने से अशगरी बेगम घायल हो गईं थी। एसीपी थरवई ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया था। पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश को हिरासत में लेकर बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस घटना का जल्द खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...