कौशाम्बी, जून 17 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उमरपुर निवासी कंचन चौहान ने बताया कि सोमवार को जामुन तोड़ने का आरोप लगाकर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी केतकी देवी व बेटे को भी पीटा गया। पुलिस ने आरोपी राहुल, रंजीत व विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ऐसे ही चरवा थाना क्षेत्र के शाना नीबी गांव निवासी राजबहादुर पुत्र गनेश प्रसाद ने बताया कि 16 जून को कूड़ा फेंकने की बात को लेकर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी रामसेवक, मंगल, राजू पुत्र दुर्गा प्रसाद व पुष्पराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर सैनी थाना क्षेत्र के उचरावां परास गांव की सुनीता देवी पत्नी भइयालाल ने बताया कि 15 जून को पड़ोसन सुमैना देवी पत्नी हरी की सुअर खे...