कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाओं के दौरान दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कुल 33 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव की शकुंती देवी ने बताया कि चार नवम्बर को उसकी बकरी ने पड़ोसी गौतम का गेहूं का बीच खा लिया था। इसी बात को लेकर उसने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे पति रामसुमेर को भी पीटा। वहीं, दूसरी ओर सिराथू के बनपुकरा निवासी मोहनलाल ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों ने पैमाइश के बाद उसके खेत में पत्थरगड़ी की थी। बुधवार को विपक्षियों ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। विरोध करने पर पिटाई की। मामले की शिकायत पर आरोपी राजेंद्र, उसके बे...