प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- कुंडा, संवाददाता। आपसी विवाद में कुछ लोगों ने दंपती पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। परिजन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गोपाल सिंह का पुरवा मझिलगांव निवासी रामा पटेल के 32 वर्षीय बेटे महाबीर पटेल और उसकी 28 वर्षीय पत्नी रीता पटेल पर 30 नवंबर को अपराह्न गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिशन लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। परिजनों ने घायलों को सीएचसी ले गए, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। पीड़ि...