मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी केसरी गली निवासी राजन कुमार ने सोमवार को सिटी एसपी से परिजनों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने मां, बहन और बहनोई पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। राजन और उसकी पत्नी प्रीति ने सिटी एसपी को बताया कि पिता की मौत के बाद घर और बैंक लोन का बोझ उनके कंधों पर आ गया है। इसी बीच उनकी मां और छोटी बहन ने झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। मां और बहन अक्सर 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलवाती है। आरोप लगाया कि उनकी बड़ी बहन और बहनोई घर पर कब्जा करना चाहता है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...