फतेहपुर, नवम्बर 5 -- खागा। नगर के कैनाल रोड निवासी व्यापारी रवीन्द्र अग्रवाल की जेब से ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान 85 सौ रुपये चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के दंपती को पुलिस ने पूर्वी बाईपास से दबोच लिया। व्यापारी ने बताया कि बुधवार को दुकान जाते समय ई-रिक्शा में एक महिला और पुरुष सवार हुए थे। उतरने पर जेब देखी तो रुपये गायब थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। उप निरीक्षक बिंधेश गिरि ने बताए गए हुलिए के आधार पर छानबीन की तो सरवई, छतरपुर निवासी बाकर अली व उसकी पत्नी नजमा निशा पकड़े गए। पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी ने पहचान कर ली तो उन्होंने चोरी स्वीकार कर ली। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...