बक्सर, मई 22 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चीनी मिल मुहल्ले में पति-पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। चीनी मिल मुहल्ले में रहने वाले प्रभात सिंह के अनुसार बीते बुधवार की रात करीब दस बजे पड़ोस में रहने वाले कन्हैया गुप्ता के पुत्र परमेश्वर गुप्ता उर्फ बड़क सेठ व रमेश गुप्ता उर्फ छोटक सेठ और सुनील पाठक उसके दरवाजे पर पहुंचे। उनसे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। विरोध करने पर लोहे के रॉड से मारना शुरु किया। चीख सुनकर बचाने पहुंची पत्नी को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया गया। पिस्टल दिखाते हुए सभी ने धमकी दी कि यदि मुकदमा किया तो जान से मार देंगे। हालांकि प्रभात ने तीनों के खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर...