कौशाम्बी, मई 3 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव की पूजा गौतम ने बताया कि एक मई की शाम सीएनजी ऑटो की टक्कर से उसके मकान की कच्ची दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसका विरोध करने पर ऑटो चालक व साथ रहे उसके साथियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आपत्ति जताने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पति सूरज को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह दंपती की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी पंचम पासी, गंगादीन, ननका व सबी के खिलाफ केस दर्ज कर घायल दंपती का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...