प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 1 -- विवाहिता ने मारपीट और घर में तोड़फोड़ के आरोप में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। लालगंज के रानीगंज कैथोला हाल पता टिकरिया खुर्द कुंडा गांव निवासी प्रीती केसरवानी पत्नी विष्णु कुमार केसरवानी ने न्यायालय में वाद दायर किया था। जिसके मुताबिक उसका विवाह अप्रैल 2015 में हुआ था। विवाह के बाद ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। सात नवम्बर 2024 को जब वह अपने मायके टिकरिया खुर्द में थी तब शाम करीब सात बजे आरोपित पहुंचे और गालियां देते हुए उसे पीटने लगे। उसके पेट में लात मार दी। इससे उसे गर्भपात के बाद ब्लीडिंग होने लगी। बचाने आए उसके पति विष्णु कुमार को भी पीटा और घर में रखा सामान तोड़ दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस को नामजद त...