कौशाम्बी, जुलाई 13 -- रंजिशन दंपती की पिटाई की गई। हमलावरों ने दंपती की मासूम बच्ची को उठाकर सड़क पर पटक दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कशिया पूरब निवासी तौकीर अहमद ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि छह जुलाई की सुबह वह अपने घर के समीप बैठा था। तभी पड़ोसी आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी को भी पीटा। आरोपियों ने पत्नी की गोद में रही तीन साल की बेटी को उठाकर सड़क पर पटक दिया। पिटाई से दंपती व उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। मामले में संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अफजाल, रईश, अली अहमद, कादिर व नबील के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्...