कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- चायल। संदीपन घाट थाने के कशिया पूरब गांव की राजकुमारी अपने पति रामचरन के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती है। भांजी की शादी के लिए उसने मूरतगंज बाजार की एक दुकान से 2500 रुपये जमा कर बैंक ऑफ बड़ौदा से फाइनेंस कराकर किश्त पर फ्रिज खरीदा था। अनपढ़ होने के कारण वह हर महीने 2350 रुपये की किश्त दुकानदार को जमा करती थी। दुकानदार ने किश्तें बैंक में जमा नहीं कीं, जिससे उनके खाते से चार हजार रुपये कट गए। जब दंपती ने बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि फ्रिज की किश्त काटी गई है। शुक्रवार शाम जब दोनों पूछताछ करने दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार विपिन केशरवानी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने अपने कर्मचारी के साथ मिलकर रामचरन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई पत्नी राजकुमारी को भी पीट दिया। घायल दंपती ने थाने में...