प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीरिया गांव निवासी राम बहादुर पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 16 नवंबर को सुबह उसकी जमीन को पड़ोसी जबरन कब्जा कर रहे थे तो उसने विरोध किया। आरोपी गालियां देते हुए उसे लाठी से पीटने लगे,चीख सुनकर पत्नी कुसुम बचाने दौड़ी तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित राम बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने राजेंद्र पटेल, शांती देवी पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...