प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी अमरावती पांडेय पत्नी उत्तर कुमार पांडेय ने न्यायालय में वाद दायर किया। उसके बेटे अमित कुमार पांडेय और उसकी बहू कविता मिश्रा के बीच विवाद चल रहा है। उसी मामले को लेकर उसकी बहू कविता तीन दिसंबर 2024 को करीब 3:30 बजे अपने मायके वालों के साथ पहुंची। आरोप है कि जबरन घर के भीतर घुसकर उसके साथ मारपीट की। बहू कविता ने अलमारी में रखे जेवरात निकाल लिया। पति उत्तर कुमार ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश और पीड़िता अमरावती की तहरीर पर पुलिस ने उसकी बहू कविता मिश्रा, उसके पिता अशोक कुमार मिश्रा, भाई दीपक मिश्रा, उसकी मां ललिता मिश्रा निवासी भोला का पु...