गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- सिधवलिया। दंगसी गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को आनंद कुमार उर्फ सुमित तिवारी पर चार अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके गले से 1,38,000 रुपए की सोने की चेन और जेब में रखे 40,000 रुपए भी छीन लिए। शोर सुनकर उनकी पत्नी, मां और बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित दंपती अंकिता देवी और आनंद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...