कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता नगर पालिका परिषद मंझनपुर के चक नगर द्वितीय मोहल्ले में दंपती के बीच हो रहे विवाद के दौरान पहुंचे पड़ोसियों ने मां-बेटे की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर के चक नगर द्वितीय निवासी राजू सोनी ने बताया कि 17 नवम्बर की रात पत्नी से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो रही थी। इसी बीच पड़ोसी आशीष, अंशू इनकी बहन रोशनी व परिवार के मूलचंद्र पहुंच गए और अकारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची मां तारा देवी को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे मोहल्ले वालों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार...