पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब नगीना से सांसद व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पीलीभीत के बरखेड़ा के दंपति का जहरीला पदार्थ पीने का वीडियो वायरल होने के मामले में एक्स पर पोस्ट किया है। एक दिन पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरखेड़ा के पत्रकार इसरार अहमद और उनकी पत्नी के वायरल वीडियो पर एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा था। बरखेड़ा के ठाकुरद्वारा निवासी यू ट्यूबर पत्रकार इसरार अहमद ने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। इसका वीडियो वायरल कर इसरार ने नगर पंचायत के नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उठाने के बाद मनगढ़ंत तरीके से रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सपा प्रमुख ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था। अब नगीना सांसद...