हापुड़, सितम्बर 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने एक दंपती पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दंपती गिरोह बनाकर सामाजिक, भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ठगी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि क्रिया कलाप कर जनता में भय व्याप्त करते हैं। पुलिस ने गैंगलीडर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर गीता कालोनी जरौठी रोड निवासी वरुण कौशिक व उसकी पत्नी अर्चना कौशिक हैं। वरुण कौशिक गैंगलीडर व अर्चना कौशिक गैंग की सदस्या है। दोनों आरोपी संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर सामाजिक, भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ठगी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि जैसे जघन्य आपराधिक क्रिया कलाप कर जनता में भय व...