कौशाम्बी, जून 5 -- सैनी थाना क्षेत्र के गौराहार (रामपुर धमावां) गांव की सुनीता देवी ने बताया कि छह मई की सुबह वह मवेशियों का गोबर फेंकने अपने गोबर गड्ढ़े के पास गई थी। तभी पड़ोसी सत्यनारायण वहां पहुंच गया और गोबर फेंकने का विरोध करने लगा। इसी बीच उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आपत्ति जताने पर अपने बेटे विवेक उर्फ विक्की व अभिषेक के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पति मुन्नालाल को भी पीटा। पीड़िता ने घटना की तहरीर तभी पुलिस को दी थी। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। उनके आदेश पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर सैनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...