कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के गौसपुर कटहुला गांव में लौकी को बकरी के खाने के हुए नुकसान को लेकर हुए विवाद में आठ लोगों ने मिलकर दंपती की पिटाई की जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। घायल दंपति ने मामले में केस दर्ज कराया है। गौसपुर कटहुला गांव निवासी मिथुन कुमार पुत्र राम सुमेर ने बताया कि उनके घर पर लौकी के कुछ पौधे लगे हुए हैं। आरोप है कि उनके परिवार के ही कुंभकरण, अंजू व पतीया की बकरियां घर में घुसकर लौकी खा रही थीं। इस पर उनकी भाभी कोमल पत्नी संतोष ने बकरियों को भगाने का प्रयास किया। जिससे नाराज होकर सभी लोग गाली-गलौज करने लगे। जब भाभी कोमल और भाई संतोष कुमार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर कल्लू, शैलेश, टेंगना, महेंद्र व मैकू और उसके दो बेटे भी मौके पर आ गए और उन...