कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर मनौरी बाजार निवासी दंपती की पट्टीदारों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर पर राड लगने के कारण महिला बेहोश होकर गिर गई। मामले की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मनौरी बाजार निवासी किशन कुमार ने बताया कि उसका भाई अशोक केसरवानी उसकी दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर देता है। भाई और भयाहू चंचल केसरवानी अक्सर दुकान के सामने कूड़ा भी फेंकते हैं। शनिवार को तो आरोपियों ने दुकान के भीतर कूड़ा फेंक दिया। इसका विरोध करने पर पीड़ित की पिटाई शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बीवी को भी पीटा। सिर पर राड से हमला किए जाने के कारण पीड़ित का सिर फट गया। जबकि, उसकी बीवी का भी सिर फटा और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। चीखपुकार पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी त...