खगडि़या, नवम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। एनएच 31 रघुनाथपुर के निकट सड़क दुर्घटना में चौथम थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया के रहने वाले शिक्षिका मीरा आर्या व उनके पति आत्माराम यादव का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम एनएच 31 रघुनाथपुर के निकट एक अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि शनिवार को दंपत्ति का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...