कौशाम्बी, अगस्त 5 -- मामूली बात पर दंपती और उनके बेटों की पिटाई के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के कोटिया निवासी रामानंद ने बताया कि दो अगस्त की सुबह खेत में मवेशी जाने की बात को लेकर पड़ोसी भुवर पुत्र रामसुमेर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने भाई रतन व पत्नी के साथ मिलकर घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी केलावती का डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। बेटे मुकेश और मंजे की भी दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। चीख-पुकार पर पहु़ंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...