हापुड़, जून 12 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट में ई रिक्शा की टक्कर दुकान के बाहर रखे सामान से हो गई। इस पर विवाद हो गया। ई रिक्शा सवार दंपति ने विरोध किया तो दुकानदार ने उनसे मारपीट कर दी। बुधवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बुधवार को गोल मार्केट में एक दंपती ई रिक्शा में सवार होकर जा रहा था। इसी बीच ई रिक्शा एक दुकान के बाहर रखे सामान टकराई गई। इस पर दुकानदार रचित का चालक से विवाद हो गया। ई रिक्शा सवार दपंति ने विरोध किया तो दुकानदार ने दंपती के साथ मारपीट कर दी। इसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मुनीष प्रता...