मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुशहरी। मणिका गाजी गांव में रविवार को भाकपा माले, खेग्रामस एवं ऐपवा की जांच टीम दंपती की आत्महत्या मामले की जांच की। टीम ने बताया कि राजकिशोर पासवान एवं उनकी पत्नी गीता देवी बीते 31 जनवरी को कर्ज चुकाने के दबाव में आत्महत्या कर लिया था। जांच टीम में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, ऐपवा जिला सचिव रानी प्रसाद, शंकर देवी, उमेश भारती तथा माले प्रखंड सचिव विमलेश मिश्र शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...