बिजनौर, अप्रैल 21 -- तीन दिन पूर्व नहटौर मार्ग पर दंपत्ति से हुई लूट में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खुलासा कर दिया है। उनसे नकदी व मोबाइल बरामद किए हैं। गुरुवार को गांव बढ़ापुर गाजीपुर निवासी चेतन अपनी पत्नी काजल के साथ बाइक से अपने गांव बढ़ापुर से नजीबाबाद जा रहा था। गांव से निकलते ही किरतपुर नहटौर मार्ग पर गांव मौजीपुर धर्मा के सामने बाइक सवार बदमाश पत्नी के हाथ से पर्स छीन कर भाग गए थे। पर्स में 10 हजार रुपये नकद मोबाइल व अन्य सामान रखा था। थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि लूट की घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में विशाल पुत्र लल्लू सिह निवासी ग्राम गुजरपुरा, निखिल पुत्र राजीव निवासी ग्राम बैबलपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर एंव सागर पुत्र राकेश निवासी ग्राम नांगल जट थाना हल्दौर से तीन मोबा...