झांसी, मार्च 5 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ क्षेत्र में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। मंगलवार जालौन से भांजी की शादी में झांसी आ रहे दंपति को कार सवार गिरोह के छह सदस्यों ने सवारी बनाकर बैठाया और फिर बैग से साढ़े सात लाख रुपए जेवरात निकाल ले गए। वारदात के अंजाम से दंपति से बीच रास्त में छोड़ दिया। दिन-दहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जालौन के थाना कैलिया के गांव किसनपुरा निवासी रामशरण बेटा संतराम अहिरवार की भांजी की शादी है। मंगलवार को वह अपनी पत्नी शकुंतला देवी अहिरवार के साथ हल्दी-मेंहदी रस्म में शामिल होने झांसी के सीपरी बाजार आ रहे थे। एक बैग में बहू का जेवर रखा था। जालौन से वह बस से आए। फिर गांव सेसा में एक कार आकर रुकी। उसमें छह लोग सवार थे। वह भी कार में सवार हो गए। सीट के नीचे ब...