मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दंपति से लूट करने वाले तीन अंतरजनपदीय लुटेरे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक कछवां के निगतपुर और दो अन्य इनामी लुटेरे बरैनी गांव के पास मुठभेड़ में पकड़े गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। इन आरोपियों में दो वाराणसी व तीसरा चंदौली का निवासी है। उनके पास से दो तमंचा, कारतूस, बाइक और लूट के 35 हजार रुपए बरामद हुए हैं। कछवां थाना क्षेत्र के मझवां गांव पानी की टंकी के पास 29 सितंबर को दंपती से 1.10 लाख रुपए की लूट हुई थी। पीड़ित कछवां के गोधना गांव निवासी हुबलाल मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी सोमेन बर्मा ने घटना के खुलासे के लिए एएसपी सिटी नितेश सिंह व सीओ सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में पांच टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल और मार्ग किनारे दुकानों पर लगे सीस...