रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर। गाली-गलौज का विरोध करने पर दंपति से मारपीट के मामले में दो भाइयों समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कृष्णा कॉलोनी निवासी भदसेन पुत्र मटरू लाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर ही उनकी किराने की दुकान है। बीते 16 मई शाम साढ़े चार बजे वह और उनकी पत्नी दुकान पर बैठे हुए थे। दुकान में सामने दो भाई शास्त्री नगर निवासी कृष्णा और प्रिंस पुत्र नन्हे अपने साथी विक्की, सिंघम, गौरव, अमित, मुकेश, कपिल, रंजीत अन्य तीन अज्ञात युवकों के साथ मिलकर गाली-गलौज कर रहे थे। आरोप है कि उनके और पत्नी के विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वहीं उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...