फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- शिकोहाबाद में दखिनारा में एक युवक ने दंपति पर लाठी डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सत्यभान पुत्र श्रीकृष्ण निवासी काजी हाल थाना बेवर जिला मैनपुरी हाल निवासी गोला बाजार नगला कीरत थाना कोतवाली मैनपुरी का आरोप है कि 21 नवंबर को में अपनी पत्नी सविता देवी के साथ अपनी बहन ओमा पत्नी श्रीकृष्ण निवासी दखिनारा के घर आया था। बहन के घर के पास रास्ते में कन्हैया उर्फ सूर्यप्रताप पुत्र जनवेद निवासी काजी बेवर ने बिना किसी विवाद के पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज कर दी। पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...