नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में दुकानदार दंपति पर पत्थर उठाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। फरीदाबाद के ओम एंक्लेव में रहने वाले अभय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सोरखा गांव में किराये पर रहते हैं। वह गांव में ही किराने की दुकान करते हैं। वह 18 अगस्त की रात दुकान बंद कर पत्नी संग घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचने पर देखा कि पड़ोस में रहने वाले मुकेश, एसपी सिंह, महिला व युवक खड़े थे। वह घर के बाहर रखा पत्थर उठाकर ले जा रहे थे। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता की। इसका विरोध करने पर लोहे की रॉड से पीटा और भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायलों का उपचार कराया। थाना प्रभारी निरी...