पीलीभीत, अगस्त 21 -- पूरनपुर। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर निवासी दाताराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 19 अगस्त की रात करीब आठ बजे उनके दरवाजे पर आवारा पशु आ गए थे। इस दौरान उनके पुत्र ने पशुओं को भगा दिया। इसी बात से नाराज होकर गांव के ही कुछ लोग उनके घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी और बेटे की पिटाई कर दी। मारपीट से बचने के लिए वह और पुत्र किसी तरह घर में घुस आए और दरवाजा बंद कर लिया। दाताराम ने बताया कि वुधवार सुबह उनकी पत्नी जब सरकारी हैंडपंप से पानी लेने गई, तो आरोपियों ने फिर से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसकी भी पिटाई कर दी। आरोप है कि इसी दौरान हमलावर उनकी पत्नी के कानों से सोने के कुंडल भी नोच ले गए। जिनकी कीमत लगभग सात हजार रुपये बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...