हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी में आगरा के बाह में गांव चौसिंगी में एक परिवार दबंगों से परेशान है। दबंगों ने पहले दंपति को पीटा, फिर थाने में शिकायत करने पर सरकारी हैंडपंप से पानी भरने पर रोक लगा दी। आरोप है कि मामले में शिकायत के बाद भी थाने पर सुनवाई नहीं हो रही। थाना पुलिस ने बोल दिया कि उस हैंडपंप से पानी मत भरो। पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित दंपति गांव से पलायन करने की बात कह रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना 22 जून की है। वीडियो में गांव की निवासी कुसुम ने कहा है कि उसके पति ओमप्रकाश घर के दरवाजे पर खड़े थे। गांव के एक दबंग परिवार ने उनके पति का गिरेबां पकड़ लिया। मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर वह घर से बाहर आई। पति को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भ...