हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। हिम्मतपुरमल्ला निवासी एक व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर ममेरे भाई पर फोन में गाली-गलौज और आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हिम्मतपुर मल्ला निवासी व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा में रह रही है। सात जून को वह पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आया तो यहां लक्ष्मण नाम के व्यक्ति का उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन आया और आपत्तिजनक मैसेज करने लगा। पति ने अपने फोन से आरोपी को फोन किया तो वह धमकाने लगा। आरोप है कि लक्ष्मण उनकी पत्नी को लगातार फोन करके परेशान कर रहा है। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...