लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खाते से 2.11 लाख रुपये साफ कर दिये। पीड़ितों ने गुडंबा और सआदतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुडंबा के कल्याणपुर निवासी संदीप माथुर के मुताबिक उनके खाते से जालसाजों ने 86 हजार रुपये निकाल लिये। मोबाइल हैक कर जालसाजों ने यह रकम तीन बार में निकाल लिया। इसी तरह सआदतगंज के तोप दरवाजा चौपटिया निवासी हारून आसिफ बेग के मुताबिक टेलीग्राम पर ठगी की गई। उनके और उनकी पत्नी यासमीन खान के खाते से जालसाजों ने चार बार में 1.25 लाख रुपये निकाल लिये। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक मामलों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...