हमीरपुर, नवम्बर 5 -- राठ, संवाददाता। राठ कस्बे के बुधौलियाना मुहाल में पेट्रोल डालकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिस पर पीड़ित के पिता की तहरीर पर परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी भगवानदास ने बताया कि उसका भाई सीताराम, अपनी पत्नी लक्ष्मी और पुत्र राजेश आए दिन उसके दरवाजे पर आकर तांक झांक करते हैं। लक्ष्मी देवी के कहने पर सीताराम अपने पुत्र के साथ आए और मुझे व पुत्र कमलेश के साथ गाली-गलौज की। 30 अक्टूबर शाम 5 बजे पुत्र कमलेश अपने घर पर था। तभी सीताराम, उसकी पत्नी व पुत्र के साथ घर के अंदर आ गए और पुत्र कमलेश को गाली-गलौज करने हुए मारपीट की। मारपीट से आहत पुत्र ने 30 अक्टूबर की शाम 6 बजे सीताराम के दरबाजे स्वयं को आग लगा ली। जिसे नाजुक हालत में ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।

हिंदी ...