संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दंपति समेत सात लोगों के खिलाफ घर में घुस कर मारने-पीटने औा दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया। पकरडीहा निवासी गंगा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम अवध का आरोप है कि वह सुनीता यादव पत्नी यशोदानंद यादव निवासी मोहल्ला अंजान शहीद नगर पंचायत मगहर के मकान व जमीन की देख भाल करते हैं। गुरुवार शाम चार बजे वह जमीन की साफ-सफाई कर रहे थे कि बेलाल अहमद, अन्निशा खातून, जीदुन्निशा, अफाक अहमद, अखलाख अहमद, कमाल, अब्बुशहमां उससे गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर दौड़ा-दौड़ाकर उसे मारने लगे। जब सुनीता यादव के मकान की तरफ भागा तो अफाक अहमद ने ललकारते हुए कहा कि जान से मार डालो। उपरोक्त सभी लोग घर में घुसकर उसे मारने-पीटने लगे और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। आवाज सुनकर अगल बगल के लोगो के आने के बाद लोग ...