बलिया, नवम्बर 15 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। पहले से दूसरे के नाम से दर्ज जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने के मामले में पुलिस ने दंपति समेत पांच के खिलाफ फ्राड का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल की जा रही है। इलाके के छीतौनी निवासी तेजा सिंह ने पुलिस को बताया है कि गंगापुर निवासी रमेश यादव और सुरेंद्र यादव की जमीन छीतौनी में थी। इसको बेचने के लिए रमेश के साला हल्दी थाना क्षेत्र के रामपुर टिटहीं निवासी विरेंद्र यादव ने सम्पर्क किया। सौदा 31 लाख रुपये तय हो गया तथा 10 लाख रुपये एडवांस और शेष रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई। 26 नवम्बर 2024 को 10 लाख रुपये एडवांस दे दिया। इसके बाद दो दिसम्बर 2024 को रमेश और सुरेंद्र ने मेरी पुत्रवधुओं के नाम से जमीन की रजिस्ट्री कर दिया। जब दाखिल-खारिज ...