मुरादाबाद, जून 8 -- मुरादाबाद। मकान बेचने के नाम पर दंपति समेत पांच लोगों ने आजादनगर निवासी युवक से 24 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। शिकायत पर मझोला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के आजादनगर एमडीए कालोनी निवासी मोहम्मद सलमान ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपने मकान के बगल में स्थित 72 वर्ग मीटर के मकान का सौदा 65 लाख रुपये में किया था। इस सौदे में मुरसलीन की पत्नी फरहा, भाई हबीब और बिजनौर के बड़ापुर निवासी गुड्डू और उसकी पत्नी शबनम भी शामिल थे। सलमान के अनुसार सौदा करने के बाद जुलाई 2024 में अलग-अलग तारीख पर उसने आरोपियों को कुल 24 लाख रुपये दे दिए। शेष रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई। आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री के लिए कहने पर आरोपी टालमटोल करने लगे। सात-आठ माह बीत गए आरो...