मुरादाबाद, अगस्त 5 -- मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिडौरा निवासी पुष्पेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन अगस्त को देर शाम करीब 7:45 बजे वह सामान लेने के लिए दुकान पर गया था। आरोप लगाया कि उसी दौरान उसकी चाची गीता कुमारी, अभिषेक और विपेश घर में घुस आए। आरोपियों ने पुष्पेंद्र, उसके भाई और भाभी के साथ मारपीट कर दी, बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दंपति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...