रामपुर, सितम्बर 9 -- भोट। थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी वेदराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे वह अपनी पुत्री तथा पत्नी के साथ मेला देखकर अपने गांव लौट रहा था। आरोप है कि गांव में पहुंचते ही गांव निवासी पप्पू के साथ खड़े सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के पंजाबनगर गांव निवासी धान सिंह व उसकी पत्नी सीता तथा उमेश गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। बीच बचाव को उसकी पत्नी तथा पुत्री आये तो आरोपी उनके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट करने लगे।चीख पुकार पर उसके भतीजे के साथ ही तमाम ग्रामीणों को मौके की ओर आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि वेदराम की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...