बुलंदशहर, जुलाई 8 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला हरि एन्क्लेव में दंपति के मध्य विवाद के दौरान पथराव हो गया। झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम का एक पुलिसकर्मी हाथ में पत्थर लगने से घायल हो गया। पीआरबी टीम दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले गई, जहां उनके मध्य समझौता हो गया। मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला हरि एन्क्लेव निवासी एक युवक की वर्ष 2018 में कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी हुई थी। मंगलवार शाम किसी बात को लेकर दंपति में झगड़ा हो गया। विवाहिता की सूचना पर उसके मायके पक्ष के लोग बातचीत करने के लिए पहुंच गए। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसकी सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। आरोप ...