नोएडा, नवम्बर 10 -- दादरी, संवाददाता। डाबरा गांव के रहने वाले किसान ने दंपति पर व्यवसाय शुरू करने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर 24 लाख रुपये हड़प लिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंपति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डाबरा गांव के रहने वाले देवेंद्र ने न्यायालय को बताया कि उसे कुछ दिन पहले जमीन का मुआवजा मिला था। यह बात उसकी एक परिचित महिला नेहा और उसके पति कुबेर को पता चली तो दोनों ने देवेंद्र से संपर्क किया। दंपति ने उनको कपड़े धुलाई की कंपनी शुरू करने का झांसा दिया। पीड़ित को बताया कि उसे कंपनी में बराबर का हिस्सेदार रखेंगे। इसके बाद कासना साइट-5 में किराए पर कंपनी शुरू कर दी गई। पीड़ित से रुपये लेकर उसे मुनाफा नहीं दिया गया। पीड़ित ने अपने रुपये मांगे तो आरोपी इधर-उधर की बा...