कुशीनगर, सितम्बर 8 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के पड़री राजा निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। उसने गांव के एक दंपति पर फर्जी शैक्षणिक डिग्रियों के आधार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी दंपति ने समाज कल्याण विभाग को गुमराह कर लाखों की ठगी की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम तमकुहीराज को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। पड़री राजा निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जरिए एक दंपति ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति के बाबत वित्तीय स्वीकृति प्राप्त की है, जबकि उच्च न्यायालय में दाखिल एक रिट में उन्होंने खुद को समाज कल्याण विभाग में आउटसो...