बांदा, अप्रैल 29 -- बांदा। संवाददाता। बाजार सामान की खरीददारी करने आए बाइक सवार किसान को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पन्ना जिला के रमजीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र शिवपाल रविवार की शाम अपने पड़ोसी के साथ बाइक में बैठकर कालिजर सामान की खरीददारी करने आया था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक...