सहारनपुर, मई 11 -- नागल। नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी परिवार के पांच लोगों पर पति पत्नी के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित यासीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोसी एक परिवार रंजिश के चलते उसके खेत में लगे पॉपुलर के पेड़ों को उखाड़ता रहता है। आरोप है कि रविवार सुबह करीब नौ बजे जब वह दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था। तभी आरोपी परिवार के तीन महिलाओं समेत पांच ने उस पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर बचाव में आई पत्नी के साथ भी मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...